“शोषण की आवाज” MMTC-PAMP में खराब खाना नहीं खाने पर दो मजदूर बहार निकाले 12 सालों से कर रहे थे कंपनी की सेवा !

“शोषण की आवाज” MMTC-PAMP में खराब खाना नहीं खाने पर दो मजदूर बहार निकाले 12 साल से कर रहे थे कंपनी की सेवा !

MMTC-PAMP India Pvt. Ltd अपने देश, भारत की एक शीर्ष कंपनी है, जो सोने और चांदी का रिफाइनिंग कार्य करती है। यहाँ पर शुद्ध सोना निकाला जाता है, जिसके कारण यह एशिया में शीर्ष स्थान पर है और हमारे देश का नाम रोशन होता है। इस कंपनी के CEO- MR. Marwan Shakarchi (MKS-PAMP GROUP)  है जो एक विदेशी नागरिक हैं, तथा आज इस कंपनी के MD एयरटेल में कार्य कर चुके श्री विकास सिंह है जो कंपनी के अनुभवी और सफल नेता हैं तथा इस फैक्ट्री का संचालन श्री अंकुर गोयल द्वारा किया जाता है जो इस कंपनी में शुरुआत से कार्य कर रहे हैं। 

MR. Marwan Shakarchi

(MKS-PAMP GROUP)

अगर इस कंपनी में कार्य करने वाले  मजदूरों की बात करें तो उनकी हालत बहुत चिंतित कर देने वाली है यह कंपनी 2012 में प्रोडक्शन में आई I 2012 से 2024 तक इन 12 वर्षों में कंपनी की तरक्की का ग्राफ जिस तरह बड़ा उसी तरह इस कंपनी के कर्मचारियों के हालत का ग्राफ भी उतना ही नीचे हुआ है यानी की उनकी हालत बेहद चिंता का विषय है यदि बात करें कर्मचारियों के वेतन की वह आज के हिसाब से 26000+ तो  है पर इनके अलावा जो मजदूरों को अच्छा माहौल किसी कंपनी मे होना चाहिय वह मजदूर को नहीं दे पा रही है

इस कंपनी में कार्य करने वाले मजदूरों को अपनी नौकरी से निकाल देने का खतरा हमेशा बना रहता है कुछ महीने पहले कंपनी में खाना खराब आने पर मजदूरों ने शिकायत की तो शिकायत कर देने वाले मजदूरों को निकाल दिया जो इस कंपनी में 12 वर्षों से स्थाई तौर पर काम कर रहे थे, इस मामले में दोनों कर्मचारियों ने कैंटीन में खराब खाने से संबंधित फोटो,कर्मचारियों के बयान भी दर्ज कराए थे फिर भी कंपनी ने उन्हें निकाल दिया

कंपनी के इस अड़ियल रवाये से तंग आकर तथा इसके विरोध में कंपनी में स्थाई तथा अस्थाई कर्मचारियों ने कंपनी के भीतर एक हफ्ते तक खाने का बहिष्कार किया गया जबकि प्रोडक्शन में कोई भी कमी नहीं आई इन सब में महिला कर्मचारी भी शामिल रही पर कंपनी के किसी भी अधिकारी ने इस मामले को गहन संज्ञान  में नहीं लिया जो इस बात को दर्शाता है कि वहां कार्य करने वाले मजदूरों पर क्या हो रहा है

इस तरह की कई घटनाएं पहले भी इस कंपनी में हो चुकी है जिसकी वजह से स्थाई कर्मचारी अपनी जॉब सेफ्टी ना होने से परेशान रहते हैं I

कहने को तो इस कंपनी में कई सारी समिति कार्य कर रही हैं जो मजदूरों के हालात को बेहतर बनाने में जुटी हुई है जैसे SPT समिति,  सेफ्टी समिति, फूड समिति, हेल्थ एंड एनवायरमेंट समिति फिर भी जिस तरह मजदूरों की हालत है वह साफ-साफ बयां कर रही है कि इन समिति का होना ना होना एक बराबर ही है I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top